Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

BCCI और इंडिया क्रिकेट टीम प्रबंधन की खराब आदत।

 विभिन्न ओपनरों का प्रयोग  मुरली विजय, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, अभिनव मुकुंद, शुभमान गिल पिछले पांच/सात साल में ओपनर के तौर पर कई मैच खेले, जबसे रोहित शर्मा ने ओपनिंग करना शुरू किया तबसे उनके साथ कोई स्थायी ओपनर बना नहीं रह पाया। विजय, धवन और अग्रवाल को तो एक दो सीरीज में फेल होने के बाद से ही बाहर कर दिया गया। जबकि शाॅ , मुकुंद और गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा मौका नहीं दिया गया। ऐसी ही स्थिति लगभग सभी देशों की क्रिकेट टीमों में है।  रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं इसमें कोई दो राय नहीं है पर जबतक रोहित शर्मा कप्तान नहीं बन गये तब तक उनको भी ओपनर के तौर पर बहुत मौका नहीं मिला था।  करूण नायर को मौका कम देना  बहुत साल पहले करूण नायर के साथ भी अन्याय किया गया, तीहरा शतक बनाने के बावजूद बहुत ज्यादा मौका नहीं दिया गया। टीम प्रबंधन अजिंक्या रहाणे को तब तक ढोता रहा जब तक की उनसे उपकप्तानी छीन नहीं गई। अंजिक्या रहाणे ने पिछले तीन सालों में कितनी सेंचुरी बनाई है यदि आप आंकड़ा निकालें तो आपको पता चल जाएगा।  मेरा इतना लंबा चौड़ा लिखने का कुल अर...